Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / हेराल्ड मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने राहुल सोनिया से मांगा जवाब

हेराल्ड मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने राहुल सोनिया से मांगा जवाब

नई दिल्ली 22 फरवरी।नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, उनके पुत्र राहुल गांधी और अन्‍य आरोपियों से जवाब मांगा है।

यह नोटिस भाजपा सांसद सुब्रहमण्यम स्वामी की याचिका पर दिया गया है, जिसमें उन्‍होंने निचली अदालत में नेशनल हेराल्‍ड मामले में सबूत पेश करने की मांग की है।

न्यायमूर्ति सुरेश कैथ ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया है। उन्होंने ऑल इण्डिया कांग्रेस कमेटी के महासचिव ऑस्कर फर्नांडीस, सुमन दुबे, सैम पित्रोदा और यंग इंडिया से 12 अप्रैल तक अपना पक्ष रखने को कहा।