Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए

(फाइल फोटो)

सुकमा 26 नवम्बर।छत्‍तीसगढ़ में सुकमा जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए जबकि दो सुरक्षाकर्मी भी शहीद हो गए।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन,जिला पुलिस ,एसटीएफ का एक दल जब साकलेर के निकट किस्‍ताराम इलाके में तलाशी अभियान चला रहा था, नक्सलियों ने उसी समय उन पर हमला कर दिया।सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

दोनो तरफ से हुई फायरिंग के बाद नक्सली भाग गए।इस मुठभेड़ में आठ नक्सली मारे गए एवं जिला पुलिस के दो जवान भी शहीद हो गए।घटनास्‍थल से बड़ी संख्‍या में हथियार जब्‍त किए गए हैं।