Saturday , January 11 2025
Home / MainSlide / उत्तर प्रदेश में एक सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मृत्यु

उत्तर प्रदेश में एक सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मृत्यु

लखीमपुर खीरी 28 अप्रैल।उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी में आज एक सड़क दुर्घटना में 12 लोगों की मृत्यु हो गयी और छह अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधीक्षक शिवासिम्पी चिन्पप्पा ने बताया कि यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर उचौलिया इलाके में एक सवारी वाहन के सड़क पर खड़े एक ट्रक से टकरा जाने से हुआ।मरने वालों में वाहन का चालक और हेल्पर भी शामिल हैं।

उन्होने बताया कि..आज सुबह साढ़े पांच बजे शाहजहांपुर से जो लखनऊ जाने वाली जो हाइवे है, वहां एक ट्रक खड़ी थी उस ट्रक पे एक मैजिक गाड़ी है, जो सवारी भरके जा रही थी, वो खड़ी हुई ट्रक में जाके टक्कर मार दिया। एक्सिडेंट में नौ लोगों का मृत्यु हो गया है ऑन स्पॉट। जो इन्जर्ड थे उनको हॉस्पिटल भेजा गया है और वहां हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट के दौरान तीन लोगों का मृत्यु हुआ है..।जो मृतक है उनका आइडेंटिफिकेशन कर रहे हैं और उनके परिवार वालों को सूचना दे रहे हैं और इसमें नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है और बेहतर से बेहतर इलाज की व्यवस्था भी की है..।