 बेंगलुरू 30 अगस्त।आयकर विभाग ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव विजय मुलगुंद के बेंगलुरू आवास पर आज छापे मारे।
बेंगलुरू 30 अगस्त।आयकर विभाग ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के सचिव विजय मुलगुंद के बेंगलुरू आवास पर आज छापे मारे।
ऊर्जा मंत्री डी.के. शिवकुमार के निकटवर्ती माने जाने वाले श्री मुलगुंद ने गुजरात में राज्यसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस विधायकों को बेंगलुरू में ठहराने में प्रमुख भूमिका निभाई थी।
आज के छापे राज्य के ऊर्जा मंत्री डी.के. शिवकुमार के आवास और परिसरों पर पहले पड़े छापों की कड़ी है।दस सदस्यों वाली आईटी टीम ने आज सुबह छह बजे विजय मुलगुंद के घर छापा मारा। पूछताछ जारी है।
राज्य में ऊर्जा मंत्री डी.के. शिवकुमार ने छापे पर दुख प्रकट करते हुए कहा है कि उनके सभी निकटवर्ती आईटी छापे के शिकार हो रहे है। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया जो मैसूर दौरे पर है उन्होंने कहा कि सिर्फ कांग्रेस नेताओं पर आईटी छापा ठीक नहीं है।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					