
नई दिल्ली 15 जून।रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि लिपुलेख में सीमा सड़क संगठन द्वारा बनाई गई सड़क पूरी तरह से भारतीय क्षेत्र में है।
श्री सिंह ने आज उत्तराखंड के भाजपा कार्यकर्ताओं की एक वर्चुअल रैली में कहा कि भारत और नेपाल के बीच का जो रिश्ता है ये कोई सामान्य रिश्ता नहीं है। यह रोटी और बेटी का हमारा यह रिश्ता है। दुनिया की कोई ताकत इस रिश्ते को तोड़ नहीं सकती है। यदि यह रोड बनने के कारण कोई गलतफहमी नेपाल के लोगों में यदि पैदा हुई है तो मैं समझता हूं कि इसका समाधान हम लोग मिल बैठ कर निकालेंगे।
उन्होने कहा कि मैं पूरे विश्वास के साथ कहना चाहता हूं कि भारत में रहने वाले लोगों के मन में कभी भी नेपाल को लेकर किसी प्रकार की कटुता पैदा हो ही नहीं सकती। इतना गहरा संबंध हमारे नेपाल के साथ है।उन्होने कहा कि इस सड़क से कैलाश मानसरोवर यात्रा की दूरी काफी कम हुई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India