अभिनेत्री व सांसद कंगना रनौत की नई फिल्म इमरजेंसी 17 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है। वहीं, पंजाब में फिल्म को लेकर विरोध शुरू हो गया है और इसे बैन करने की मांग की जा रही है।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत की आने वाली नई फिल्म इमरजेंसी का पंजाब में एक बार फिर से विरोध शुरू हो गया है। अभिनेत्री व हिमाचल के मंडी से भाजपा सांसद कंगना रनौत की इमरजेंसी फिल्म आज यानी 17 जनवरी को रिलीज हो गई है। इससे एक दिन पहले शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है। एसजीपीसी अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को पंजाब में फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखा है।
बता दें कि इससे पहले भी पंजाब में फिल्म इमरजेंसी का विरोध हो चुका है। इसके बाद फिल्म से कुछ सीन हटाए गए हैं और फिर सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिलने के बाद फिल्म 17 जनवरी को रिलीज किया गया है।
इंदिरा गांधी ने निभाई थी अहम भूमिका
मालूम हो कि इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान से बांग्लादेश की आजादी में अहम भूमिका निभाई थी, हालांकि अमेरिका ने उनसे दोनों देशों के मामलों में दखल न देने की मांग की थी। फिर भी, इंदिरा आगे बढ़ीं क्योंकि उन्हें लगा कि लाखों शरणार्थियों को शरण देने के बजाय, पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध करना भारत के लिए आर्थिक रूप से बेहतर होगा, जिसके परिणामस्वरूप 1971 का भारत-पाकिस्तान युद्ध हुआ। बता दें कि कंगना रनौत, अनुपम खेर , श्रेयस तलपदे, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, विशाक नायर और सतीश कौशिक की मुख्य भूमिकाओं वाली इमरजेंसी 17 जनवरी को स्क्रीन पर आई है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India