Friday , September 19 2025

छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा में 54 सुरक्षाकर्मी शहीद

रायपुर 25 फरवरी।छत्तीसगढ़ में नक्सल हिंसा में पिछले दो वर्षों में 54 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए।

गृह मंत्री ने आज विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 01 जनवरी 19 से 31 जनवरी 21 तक 54 सुरक्षाकर्मी नक्सल हिंसा में शहीद हो गए।इनमें 36 सुरक्षाकर्मी राज्य पुलिस बल के तथा 18 केन्द्रीय बलों के थे।उन्होने बताया कि केन्द्रीय बलों के परिवारों को बीमा एवं मुआवजा एवं राज्य पुलिस बल के मामलों में नौकरी दिए जाने का प्रावधान है।

उन्होने बताया कि 2019 में मुठभेड़ में 79 नक्सली मारे गए जबकि 315 ने आत्मसमर्पण कर दिया। इसी प्रकार 2020 में मुठभेड़ में 41 नक्सली मारे गए जबकि 344 ने आत्मसमर्पण कर दिया।