Sunday , January 12 2025
Home / MainSlide / चौथे टेस्ट में भारत ने चार विकेट पर 303 रन बनाए

चौथे टेस्ट में भारत ने चार विकेट पर 303 रन बनाए

सिडनी 03 जनवरी।ऑस्ट्रेलिया के साथ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने चार विकेट पर 303 रन बनाए हैं। चेतेश्वर पुजारा 130 और हनुमा विहारी 39 रन बनाकर क्रीज़ पर हैं।

आज टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरूआत की है। चेतेश्वर पुजारा ने करियर का 18वां और श्रृंखला का तीसरा शतक लगाया। मंयक अग्रवाल 77, विराट कोहली 23 और आजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर आउट हुए। रविचंद्रन अश्विन सुबह फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहे और मैच से बाहर हो गए।

भारतीय टीम में दो बदलाव करते हुए रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की जगह के.एल राहुल और कुलदीप यादव को मौका दिया गया है। चार मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम 2-1 से आगे है।