इनमें से 15 हजार जवान सिर्फ कर्तव्य पथ के आसपास रहेंगे। दिल्ली में 7000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस दौरान देश की राजधानी पूरी तरह से चाक-चौबंद सुरक्षा के घेरे में होगी।
गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में 60 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। इनमें से 15 हजार जवान सिर्फ कर्तव्य पथ के आसपास रहेंगे। दिल्ली में 7000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इस दौरान देश की राजधानी पूरी तरह से चाक-चौबंद सुरक्षा के घेरे में होगी।
नई दिल्ली जिला उपायुक्त दिल्ली देवेश महला ने बताया कि परेड के दौरान 6 लेयर का मल्टी-लेयर सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। साथ ही 60 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। इसमें 15 हजार जवान सिर्फ कर्तव्य पथ के आसपास तैनात रहेंगे। इनमें पैरामिलिट्री फोर्स के जवान, एनएसजी कमांडो, एसपीजी कमांडो, बम डिटेक्टिव टीम, स्वाट कमांडो, क्विक रिस्पांस टीम और डॉग स्क्वॉड भी तैनात रहेंगे।
उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में 7000 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है, जिनमें से 1000 से ज्यादा कैमरे सिर्फ परेड रूट पर नजर रखेंगे। इन कैमरों में फेस रिकॉग्निशन सिस्टम (एफआरएस) का इस्तेमाल किया जा रहा है जो संदिग्ध अपराधियों और आतंकवादियों की पहचान करने में मदद करेगा। कैमरों में 50000 से ज्यादा वांटेड अपराधियों और आतंकियों का डेटा फीड किया गया है।
एंटी एयरक्राफ्ट गन और एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात
बताया गया कि हर व्यक्ति जो गणतंत्र दिवस समारोह में आ रहा है, उसे हाई डेफिनिशन कैमरों की नजर से गुजरना होगा। अगर किसी का चेहरा डेटाबेस से मेल खाता है तो तुरंत अलार्म बज जाएगा और संबंधित सुरक्षा कर्मियों को जानकारी दी जाएगी।
किसी भी तरह के हवाई हमले को रोकने के लिए एंटी एयरक्राफ्ट गन और एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए गए हैं। 25 जनवरी की रात से ही ऊंची इमारतों पर 100 से ज्यादा स्नाइपर तैनात कर दिए जाएंगे। लुटियन जोन में 10 जगहों पर एंटी एयरक्राफ्ट गन तैनात की गई है। इसके अलावा परेड रूट और वीवीआईपी इलाकों में बम डिटेक्टिव टीम, स्वाट कमांडो, क्विक रिस्पांस टीम और डॉग स्क्वॉड भी तैनात किए जाएंगे।
नकली पास से नहीं हो सकेगी एंट्री
इस बार सुरक्षा में एक नया फीचर जोड़ा गया है। एंट्री पास पर क्यूआर कोड लगाया गया है ताकि कोई भी नकली पास के जरिए एंट्री न कर सके। यहां तक कि पुलिसकर्मियों के पास पर भी क्यूआर कोड है, जिसे स्कैन करके उनकी पहचान सुनिश्चित की जाएगी।
लोगों से अपील
पुलिस उपायुक्त ने लोगों से अपील की कि फोर्स हर 20-30 मीटर की दूरी पर तैनात रहेगी। अगर किसी को कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु नजर आए तो तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी को सूचना दें। 26 जनवरी से पहले ही दिल्ली के सभी बॉडर्स पर बैरिकेड्स लगा दिए जाएंगे। परेड रूट पर आम ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा।
परेशानी हो सकती है
उन्होंने बताया कि कर्तव्य पथ पर इस बार करीब एक लाख लोग परेड देखने आएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को कई लेवल की सिक्योरिटी से गुजरना पड़ सकता है। इसके लिए आपको थोड़ी असुविधा भी हो सकती है, लेकिन आप पुलिस को सहयोग करें। प्रतिबंधित चीजे साथ लेकर न आएं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India