Thursday , April 10 2025
Home / MainSlide / शाला प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों का मनोनयन निरस्त

शाला प्रबंधन समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों का मनोनयन निरस्त

रायपुर 04 जनवरी।छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के शासकीय माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शाला प्रबंधन एवं विकास समितियों में मनोनीत सदस्यों का मनोनयन तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पूर्व में प्रभारी मंत्रियों द्वारा इन विद्यालयों के शाला प्रबंधन एवं विकास समिति में जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को अध्यक्ष तथा सदस्य मनोनीत किया गया था।

आदेश के अनुसार संस्था प्रमुख आगामी आदेश पर्यन्त विद्यालय के प्रबंधन एवं विकास संबंधी गतिविधियों का संपादन स्वयं करेंगे।