हरियाणा में मौसम फिर करवट लेगा। सुबह और शाम के समय हल्की धुंध देखी जा सकती है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार प्रदेश में एक के बाद एक 2 पश्चिमी विक्षोभ आ सकते हैं। वहीं आज रात से 5 फरवरी तक बारिश की संभावना है।
बता दें कि बारिश से किसानों की फसलों को फायदा होगा। खासकर गेहूं की पैदावार बढ़ाने के लिए बारिश बेहद फायदेमंद होगी। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (HAU) की ओर से एडवाइजरी जारी की गई थी और किसानों से लगातार निगरानी बनाए रखने को कहा गया। कृषि वैज्ञानिकों ने आगामी दिनों में होने वाली बारिश को देखते हुए किसानों को सिंचाई रोकने को कहा है।
पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से आज और कल को राज्य में आंशिक बादल और उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है। 2 फरवरी को कहीं-कहीं अलसुबह धुंध छाने की संभावना है।
इसके साथ एक और पश्चिमी विक्षोभ और अरब सागर से आने वाली नमीदार हवाओं के प्रभाव से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में 3 फरवरी रात से 5 फरवरी के दौरान हवाओं व गरज चमक के साथ बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India