लुधियाना और जालंधर में विजिबिलिटी काफी कम रही। वहीं मुक्तसर के गांव हरिके कलां के पास हादसा हो गया। धुंध के कारण कार अनियंत्रित होकर नीम के एक पेड़ से जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
फरवरी माह के पहले दिन शनिवार को पंजाब के कई जिलों में गहरी धुंध छाई रही। लुधियाना और जालंधर में विजिबिलिटी काफी कम रही। वहीं मुक्तसर के गांव हरिके कलां के पास हादसा हो गया। धुंध के कारण कार अनियंत्रित होकर नीम के एक पेड़ से जा टकराई और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में जीजा-साले की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार गांव मराड़ कलां निवासी तरसेम कुमार अपने जीजा विजय कुमार को उनके गांव हरीके कलां छोड़ने जा रहा था। गांव हरीके कलां लिंक रोड पर गहरी धुंध के कारण कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इस दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसा इतना भयावह था कि कार के बुरी तरह से परखच्चे ही उड़ गए और दोनों कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई और कार्रवाई आरंभ कर दी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India