घायल अमर कुमार ने बताया कि उसकी भांजी की दो दिन पहले नन्हेड़ा में शादी हुई थी। भांजी को फेरा डलवाने को लेकर लेने के लिए अंबाला आया था। थोड़ी देर घर पर रुकने के बाद वह तरुण को संग लेकर अपनी बहन से मिलने के लिए तोपखाना परेड चला गया था। जब वह वापस लौट रहे थे तो हाथी खाना प्राचीन मंदिर के पास नन्हेड़ा पुल पर चढ़ते ही चाइनीज डोर चलते बाइक पर गले में उलझ गई।
बसंत पंचमी पर प्रतिबंधित चाइनीज डोर में उलझकर बाइक सवार पंजाब के मलोट निवासी अमर कुमार की गर्दन कट गई। यह हादसा छावनी के नन्हेड़ा पुल पर दोपहर तीन बजे हुआ।
डोर में उलझने के कारण खून में लथपथ अमर को तुरंत उपचार के लिए छावनी नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसकी गर्दन पर सात टांके आए। जबकि बाइक चला रहा नन्हेड़ा निवासी तरुण हेलमेट डला होने के कारण बाल-बाल बच गया। हालांकि हेलमेट का शीशा न होने के कारण उसके भी चेहरे पर हल्की की खंरोच आई है।
घायल अमर कुमार ने बताया कि उसकी भांजी की दो दिन पहले नन्हेड़ा में शादी हुई थी। भांजी को फेरा डलवाने को लेकर लेने के लिए अंबाला आया था। थोड़ी देर घर पर रुकने के बाद वह तरुण को संग लेकर अपनी बहन से मिलने के लिए तोपखाना परेड चला गया था।
जब वह वापस लौट रहे थे तो हाथी खाना प्राचीन मंदिर के पास नन्हेड़ा पुल पर चढ़ते ही चाइनीज डोर चलते बाइक पर गले में उलझ गई। देखते ही देखते गर्दन से खून बहने लगा। गनीमत यह रही कि बाइक की रफ्तार ज्यादा नहीं थी, वरना यह हादसा जानलेवा भी हो सकता था। पहले सुबह ही वापस जाना था लेकिन मलोट की ट्रेन लेट होने के कारण शाम को जाने का मन बनाया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India