
रायपुर, 06 सितंबर।छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस ने आरोप लगाया हैं कि बिजली बिल हाफ योजना बंद होने के बाद उपभोक्ताओं पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है।
प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार द्वारा नियम बदलने से इस माह उपभोक्ताओं को दोगुना बिजली बिल भरना पड़ रहा है। पहले कांग्रेस सरकार की योजना में 400 यूनिट तक आधे बिल का लाभ दिया जाता था, लेकिन अब यह सीमा घटाकर केवल 100 यूनिट कर दी गई है। 100 यूनिट से अधिक खपत होते ही पूरा बिल वसूला जा रहा है।
श्री शुक्ला ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिल पहले 800 से 900 रुपये आता था, उन्हें इस बार लगभग उतनी ही खपत पर 1800 से 2000 रुपये तक का बिल थमाया गया है। उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में ही स्थिति ऐसी है तो गर्मियों में बिजली खपत बढ़ने पर जनता की परेशानी और बढ़ जाएगी।
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पिछली सरकार की योजना से 54 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को राहत मिली थी और 5 साल में हर उपभोक्ता को लगभग 40 से 50 हजार रुपये तक की बचत हुई।उन्होंने आरोप लगाया कि स्मार्ट मीटर और अब अडानी कंपनी के प्रीपेड मीटर के जरिए उपभोक्ताओं से ज्यादा बिल वसूला जा रहा है। शुक्ला ने कहा – “कोयला हमारा, पानी हमारा, जमीन हमारी और हमें ही महंगे दाम पर बिजली बेची जा रही है।”
कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि इस जनविरोधी निर्णय के खिलाफ वह प्रदेशभर में आंदोलन करेगी।