Tuesday , September 16 2025

सीबीआई प्रमुख की बहाली के निर्णय का कांग्रेस ने किया स्वागत

नई दिल्ली 08 जनवरी।पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने उच्‍चतम न्‍यायालय के सीबीआई प्रमुख की बहाली के निर्णय का स्‍वागत किया है।

    श्री सिब्बल ने निर्णय पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो सरकार और सीवीसी का फैसला तथा खासतौर पर सीवीसी का फैसला था कि वर्मा जी उनको अपने पोस्ट में रहने का अधिकार नहीं है और इसलिए उनको टेमप्रेरिली बाहर निकाला गया था। आज सुप्रीम कोर्ट ने ये कहा है कि जो सीवीसी का रेकेमनडेशन था, वह गलत था, असंवैधानिक था, उसको रद्द कर दिया और साथ-साथ में जो केन्द्र सरकार का फैसला था, वो भी रद्द कर दिया।

उन्होने कहा कि सरकार के लिए यह निर्णय एक झटका है।