Thursday , September 18 2025

उच्चतम न्यायालय ने ताजमहल की सुरक्षा पर उ.प्र.सरकार से मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली 08 फरवरी।उच्‍चतम न्‍यायालय ने ताजमहल की सुरक्षा और संरक्षण के बारे में उत्‍तर प्रदेश सरकार से चार सप्‍ताह में दृष्टिपत्र प्रस्‍तुत करने को कहा है।

न्‍यायालय ने राज्‍य सरकार से पूछा है कि ताजमहल और उससे संबद्ध दस हजार चार सौ वर्ग किलोमीटर के इलाके में चमड़ा और होटल उद्योग से संबंधित गतिविधियां अचानक क्‍यों बढ़ गई हैं।

इस इलाके में उत्‍तर प्रदेश के आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, हाथरस और एटा तथा राजस्‍थान का भरतपुर क्षेत्र आता है। ताजमहल के संरक्षण के लिए पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने याचिका दायर की है।