काशी से प्रयागराज की धार्मिक यात्रा आसान होगी। इसके लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की गई है। तीन घंटे के सफर के लिए 1.33 लाख रुपये देने होंगे।
काशी से प्रयागराज त्रिवेणी संगम स्नान के लिए हेलिकॉप्टर यात्रा शुरू की गई है। यह आपको काशी से प्रयागराज ले जाएगी। वहां त्रिवेणी स्नान, नौकायन और हनुमानजी के दर्शन कराएंगे और हेलीकॉप्टर से मेला क्षेत्र दिखाएंगे। करीब तीन घंटे का सफर होगा और इसके लिए आपको करीब 1 लाख 33 हजार रुपये खर्च करने होंगे। एक बार में सिर्फ छह लोग ही जा सकेंगे।
पर्यटन विभाग के मुताबिक आठ फरवरी से यह यात्रा चल रही है और अब तक दो टूर हुए हैं। 12 पर्यटक अब तक यात्रा कर चुके हैं। टूर जोन प्रबंधक अभिषेक सांकृत ने बताया बुकिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से की जा रही है। 19 फरवरी तक बुकिंग फुल हो चुकी है।
इस सुविधा के तहत, श्रद्धालु वाराणसी या प्रयागराज हवाई अड्डे से सीधे त्रिवेणी संगम पहुंचकर पवित्र स्नान कर सकेंगे। इससे उन्हें सड़क यातायात और लंबे इंतजार से बचने का अवसर मिलेगा। यह हेलीकॉप्टर सेवा वाराणसी के बाबतपुर हवाईअड्डे और प्रयागराज हवाईअड्डे से उपलब्ध है।
वाराणसी से प्रयागराज हेलिकॉप्टर चार्टर सेवा के आठ लाख रुपये प्रति टि्रप देने होंगे। एक टि्रप में छह लोग होंगे। यानी प्रति व्यक्ति किराया 1.33 लाख रुपये। इस सेवा के तहत हेलिकॉप्टर सीधे प्रयागराज एयरपोर्ट से बोट क्लब पहुंचेगा, जहां यात्रियों को हेलिपैड के ठीक नीचे मोटर बोट की सुविधा दी जा रही है। इस मोटर बोट के माध्यम से श्रद्धालु संगम स्थल पहुंचकर स्नान करेंगे। इसके बाद उन्हें हेलिकॉप्टर से ही मेला दिखाया जाएगा। यह पूरी यात्रा करीब तीन घंटे की रहेगी।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India