स्थानीय लोगों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, वे किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। उनका कहना है कि वे अपने अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष जारी रखेंगे।
यमुनानगर के राजीव गार्डन के निवासियों ने बुनियादी सुविधाओं की मांग को लेकर आगामी निगम चुनाव के बहिष्कार का ऐलान किया है। कॉलोनी के मुख्य मार्ग पर चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगाए गए और हाथों में पैम्पलेट लेकर लोगों ने अपना रोष व्यक्त किया।
प्रमुख मांगें
कॉलोनी में पक्की गलियों का निर्माण।
भूमिगत जल निकासी व्यवस्था की सुविधा।
पुरानी नाराजगी
यह पहली बार नहीं है जब राजीव गार्डन के लोगों ने अपना विरोध दर्ज कराया है। इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने इसी मांग को लेकर बहिष्कार की घोषणा की थी।
वादे जो रह गए अधूरे
निवासियों का कहना है कि मौजूदा मंत्री श्याम सिंह राणा ने विधायक बनने से पहले लिखित में आश्वासन दिया था कि तीन महीने के भीतर उनकी सभी मांगें पूरी की जाएंगी। लेकिन अफसरों ने आश्वासन देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की।
निवासियों की चेतावनी
स्थानीय लोगों ने साफ कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, वे किसी भी चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। उनका कहना है कि वे अपने अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से संघर्ष जारी रखेंगे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India