दिल्ली से सटे हरियाणा के 5 जिलों में आज सुबह करीब 5:36 बजे भूकंप आया। सोनीपत, रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद और झज्जर के बहादुरगढ़ में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर बताई गई है। इसकी जानकारी राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर दी।
बताया जा रहा है कि भूकंप के झटकों से लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है।
बता दें कि हरियाणा में भूकंप एक महीने पहले भी आया था। उससे पहले 25 और 26 दिसंबर 2024 को भी हरियाणा में लगातार 2 दिन भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 25 दिसंबर को दोपहर को 12 बजकर 28 मिनट 31 सेकेंड पर भूकंप आया था। 26 दिसंबर को सुबह 9 बजकर 42 मिनट 3 सेकेंड पर भूकंप आया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India