
रायपुर, 31 अक्टूबर।देश की एकता और अखंडता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर छत्तीसगढ़ में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की कि राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों में सरदार पटेल की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी, ताकि आने वाली पीढ़ियाँ लौहपुरुष के अदम्य साहस और राष्ट्रनिष्ठा से प्रेरणा ले सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरदार पटेल का जीवन भारत की एकता, अखंडता और समर्पण का प्रतीक है।
राजधानी रायपुर स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सरदार पटेल ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शिता से 562 रियासतों का भारत में विलय कर अखंड भारत का निर्माण किया। उन्होंने कहा कि गुजरात के केवड़िया में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य को भी आमंत्रित किया गया है, जहाँ राज्य का विशेष स्टॉल लगाया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘रन फॉर यूनिटी’ केवल देश की एकता और अखंडता का प्रतीक नहीं, बल्कि फिटनेस और सामूहिक ऊर्जा का भी संदेश देता है।
हर संभाग मुख्यालय में बनेगी सरदार पटेल की प्रतिमा
   इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की आज़ादी और किसानों के अधिकारों के लिए ब्रिटिश शासन के विरुद्ध कठोर संघर्ष किया। उनके योगदान को रेखांकित करने के लिए ही उनकी जयंती को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
     उन्होंने घोषणा की कि राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों में सरदार पटेल की भव्य प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इसके लिए नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा संबंधित नगरीय निकायों को 50-50 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाएगी।
स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान और रंगारंग आयोजन
मुख्यमंत्री श्री साय ने कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतिभागियों द्वारा बनाई गई रंगोली और चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा उपस्थित जनों को स्वदेशी अपनाने और देश में निर्मित वस्तुओं के उपयोग की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान ‘रन फॉर यूनिटी’ के साथ-साथ महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं के लिए रंगोली, चित्रकला, भाषण और काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए और ‘बस्तर ओलंपिक’ प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार रथ बस्तर संभाग के सभी जिलों में जाकर आयोजन का प्रचार-प्रसार करेगा।
‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ के तहत डेढ़ माह तक कार्यक्रम
कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार ने स्वागत भाषण देते हुए जानकारी दी कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’ के तहत आगामी डेढ़ महीनों तक राज्यभर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर विभाग की संचालक श्रीमती तनूजा सलाम, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, विभागीय अधिकारी, खिलाड़ी तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					