Friday , February 21 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु हुए हादसे का शिकार

मध्य प्रदेश के सीधी के कैमोर पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। सभी श्रद्धालु सिंगरौली से प्रयागराज जा रहे थे, तभी कैमोर पहाड़ के पास श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई।

घटना बीती रात अमिलिया थाना क्षेत्र के कैमोर पहाड़ की है। सूचना पर मौके पर पहुंची अमिलिया पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जा रहा है कि वाहन की रफ्तार तेज होने की वजह से हादसा हुआ है। हादसा इतना खतरनाक था कि बोलेरो वाहन के पर खच्चे उड़ गए और मौके पर दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक ने उपचार के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।