रायपुर 31 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ने पिछले वर्ष समर्थन मूल्य पर खरीदे गए लगभग 70 लाख टन धान पर 13 लाख किसानों को 2100 करोड रूपए का बोनस देने की घोषणा की है।
डा.सिंह ने आज यहां प्रेस कान्फ्रेंस में यह घोषणा की।इस बैठक में राज्य के पार्टी प्रभारी महासचिव डा.अनिल जैन ने भी हिस्सा लिया।डा.सिंह ने कहा कि सभी 13 लाख किसानों को अक्टूबर में दीपावली से पहले भुगतान कर दिया जायेगा।इसके लिए आज शाम तक राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी कर दिया जायेगा।
उन्होने बताया कि इससे पहले राज्य में वर्ष 2013-14 में 2374 करोड रूपए का धान पर बोनस किसानों के वितरित किया गया था।उन्होने कहा कि इस वर्ष समर्थन मूल्य पर जितने धान की खरीद की जायेगी इसके बोनस का भुगतान अगले वर्ष विकास यात्रा के समय तक कर दिया जायेगा।उन्होने बताया कि जिन क्षेत्रों में अभी तक पर्याप्त वर्षा नही हुई है उनका सर्वेक्षण करवाकर किसानों को सरकार मदद करेगी।
उन्होने धान पर बोनस देने का निर्णय लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के प्रति आभार भी जताया।