Tuesday , February 25 2025
Home / ब्रेकिंग न्यूज / हरियाणा में फिर होगी बारिश

हरियाणा में फिर होगी बारिश

हरियाणा में मौसम में आए दिन बदलाव देखने को मिल रहा है। अगले 4 दिन 26, 27, 28 और 1 मार्च को बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना जताई है। एक पश्चिमी विक्षोभ 25 फरवरी की रात से 26 तक और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 27 फरवरी से 1 मार्च तक सक्रिय रहेगा। इस दौरान गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावना है।

हिसार की बात करें तो यहां सुबह हल्के कोहरे के बीच आसमान में बादल छाए रहे। फरवरी में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। जहां 10 से 13 फरवरी तक तापमान 30 डिग्री तक पहुंच गया था, वहीं महज 13 दिन बाद तापमान 22 से 24 डिग्री के आसपास बना हुआ है।

वहीं पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 25 व 26 फरवरी को राज्य में आंशिक बादल तथा मध्यम गति से हवाएं चलने की संभावना है। परंतु एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में 27 फरवरी रात्रि से एक मार्च के दौरान हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की वर्षा की संभावना बन रही है।