एडिलेड 15 जनवरी।भारत ने ऑस्ट्रेलिया से दूसरा एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच छह विकेट से जीत लिया है। इसके साथ ही तीन मैचों की श्रृंखला एक-एक से बराबर हो गई है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 298 रन बनाये। जवाब में भारत ने चार गेंद शेष रहते चार विकेट खोकर 299 रन बना कर मैच जीत लिया।
विराट कोहली ने 104 और महेन्द्र सिंह धोनी ने नाबाद 55 रन की पारी खेली। कोहली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। तीसरा और अंतिम मैच शुक्रवार को मेलबर्न में खेला जाएगा।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India