मुबंई 16 जनवरी।केन्द्र सरकार विमानों के घरेलू निर्माण और इसके लिए देश से ही धन जुटाने की योजना बना रही है।
नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने कल यहां वैश्विक उड्डयन शिखर सम्मेलन में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि देश को भविष्य में 23 सौ विमानों की जरूरत है।श्री प्रभु ने कहा कि यह काम देश में ही होने से धन की बचत होगी और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।उन्होने कहा कि घरेलू यात्रा में 17 से 18 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
उन्होंने कहा कि अब माल ढुलाई पर भी ध्यान दिया जा रहा है और सरकार ने पहली बार इस क्षेत्र की मजबूती के लिए नीति तैयार की है।उन्होंने कहा कि हाल में ड्रोन नीति जारी की गई है और सरकार सुनिश्चित करना चाहती है कि कृषि तथा आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों के लिए भी यह उपयोगी बन सके।
दो दिन का यह सम्मेलन विश्व में अपनी तरह का पहला आयोजन है। 86 से अधिक देश इसमें भाग ले रहे हैं।