Saturday , February 22 2025
Home / MainSlide / सी.पी.जोशी बने राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष

सी.पी.जोशी बने राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष

जयपुर 16 जनवरी।राजस्‍थान में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री सी पी जोशी को आज विधानसभा अध्‍यक्ष पद के लिए चुन लिया गया।

सदन के नेता अशोक गहलोत ने उनके नाम का प्रस्‍ताव रखा, उप मुख्‍यमंत्री सचिन पायलट, विपक्ष के नेता गुलाब चन्‍द कटारिया, अन्‍य पार्टियों के नेताओं और कुछ निर्दलीय विधायकों ने इसका अनुमोदन किया।

अध्‍यक्ष पद का कार्यभार संभालने के बाद कांग्रेस नेता सी०पी० जोशी ने सदन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्‍येक सदस्‍य को नियम और कानून के अनुसार लोगों की आवाज उठाने का मौका दिया जाएगा।उन्‍होंने विधायकों से अपील की कि वे सदन के समय का भरपूर इस्‍तेमाल करें।