लखनऊ 16 जनवरी।वरिष्ठ भाजपा नेता और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा ने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बसपा के गठबंधन पर कड़ा प्रहार करते हुए आज कहा कि इस गठबंधन का आधार भ्रष्टाचार है।
श्री नड्डा ने आज यहां संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि केन्द्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के लोगों की भलाई के लिए कई कदम उठाए हैं। उज्जवला योजना, गरीब के लिए सवा आठ करोड़ लोगों को गैस का कनेक्शन देना, 18 हजार घरों को बिजली के कनेक्शन से जोड़ना और करोड़ों लोगों के घर पर बिजली पहुंचाना, ये इसी छोटी अवधि में काम हुआ।जो हमारा डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर एक मेजर इन्टरवेशन के कारण लगभग 431, चार लाख करोड़ रुपए का डाइरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर हुआ है।
उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने उन 46 लाख किसानों के कर्ज माफ कर दिए हैं जिन्होंने एक लाख रूपये तक के कर्ज का भुगतान नहीं किया था। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सिर्फ 111 दिनों के अंदर आठ लाख से अधिक लोगों ने आयुष्मान योजना का लाभ उठाया है।