Sunday , May 19 2024
Home / MainSlide / मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर लगातार बारिश

मध्यप्रदेश में कई स्थानों पर लगातार बारिश

भोपाल 19 अगस्त।मध्‍यप्रदेश में कई स्‍थानों पर पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश हो रही है।मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्‍य के अधिकांश इलाकों में हल्‍की से मध्‍यम वर्षा की संभावना व्‍यक्‍त की है।

मध्य प्रदेश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इसके फलस्वरूप राज्य में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण कई स्थानों पर नदियां और नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण जबलपुर में बरगी बांध के 13 गेट खोलने पड़े हैं, जिसके कारण होशंगाबाद, मंडला और रायसेन सहित कई  जिलों में बाढ़ का खतरा है। वहीँ, रायसेन जिले में पारासरी नदी में जल स्तर में वृद्धि के कारण भोपाल और सागर के बीच सड़क मार्ग बंद कर दिया गया है।

दूसरी ओर, शहडोल जिले में बाणसागर बांध के जल स्तर में वृद्धि के कारण इसके गेट भी खोलने पड़े हैं।इसके कारण बिहार के कई जिलों में एलर्ट घोशित किया गया है।