Sunday , January 11 2026

आई आर एन एस एस- वन एच का प्रक्षेपण हुआ विफल

श्रीहरिकोटा 31 अगस्त।भारतीय दिशा सूचक उपग्रह आई आर एन एस एस-वन एच का प्रक्षेपण विफल रहा है।इसे ध्रुवीय प्रक्षेपण यान पी एस एल वी सी- 39 से आज शाम सात बजे श्रीहरिकोटा से अंतरिक्ष में भेजा गया था।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के अध्यक्ष ए एस किरण कुमार ने बताया कि प्रक्षेपण यान का हीट शील्ड अलग नहीं हो सका।उन्होंने बताया कि हीट शील्ड को छोड़कर रॉकेट के सभी चरण सामान्य रहे।

श्री कुमार ने कहा कि उपग्रह रॉकेट से अलग नहीं हो सका।उन्होंने बताया कि उड़ान डाटा का विस्तृत विश्लेषण किया जाएगा।