Thursday , September 18 2025

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए दिया 231 रन का लक्ष्य

मेलबर्न 18 जनवरी।तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 231 रन का लक्ष्‍य दिया है।

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया की पूरी टीम 49वें ओवर में 230 रन पर आउट हो गई।भारत की तरफ से युजवेन्‍द्र चहल ने कैरियर का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्‍यादा छह विकेट लिए।

भुवनेश्‍वर कुमार और मोहम्‍मद शमी ने दो-दो खिलाडि़यों को आउट किया। जीत के लिए 231 रन के जवाब में भारत ने 29 ओवर में 2 विकेट पर 111 रन बना लिये हैं।

तीन मैचों की श्रृंखला में दोनों टीमें एक-एक मैच जीत कर बराबरी पर है।