Saturday , March 8 2025
Home / MainSlide / मोदी का उत्‍तराखंड को पूरे वर्ष पर्यटन का केंद्र बनाने की आवश्‍यकता पर जोर

मोदी का उत्‍तराखंड को पूरे वर्ष पर्यटन का केंद्र बनाने की आवश्‍यकता पर जोर

उत्‍तरकाशी 06 मार्च।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्‍तराखंड को पूरे वर्ष पर्यटन का केंद्र बनाने की आवश्‍यकता पर जोर दिया है।

    श्री मोदी ने आज उत्‍तरकाशी के हर्षिल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्‍य में शीतकालीन पर्यटन के महत्‍व का उल्‍लेख करते हुए कहा कि अब राज्‍य में पूरे वर्ष पर्यटन का मौसम रहेगा।उन्होने कहा कि..उत्तराखंड सरकार का बारहमासी पर्यटन का विजन 365 दिन के पर्यटन का विजन लोगों को दिव्य अनुभूतियों से जोड़ने का अवसर देगा। इससे यहां साल भर उपलब्ध रहने वाले रोजगार के अवसर विकसित होंगे। इसका बड़ा फायदा उत्तराखंड के स्थानीय लोगों को होगा। यहां के युवाओं को होगा..।

    उन्होने कहा कि शीतकाल के दौरान राज्‍य का प्राकृतिक सौंदर्य अपने चरम पर होता है लेकिन उसी समय होटल और होम स्‍टे खाली रहते हैं। इस स्थिति को बदलने की जरूरत है। उन्‍होंने राज्‍य में पर्यटन से जुड़े मूलभूत ढांचे के विकास का उल्‍लेख करते हुए चार धाम सड़क परियोजना और रोपवे परियोजनाओं का उल्‍लेख किया।

    श्री मोदी ने उम्‍मीद जताई की गौरीकुंड-केदारनाथ और गोविंदघाट-हेमकुंड रोपवे परियोजनाओं से यात्रियों को बहुत सहुलियत होगी। उन्‍होंने उत्‍तराखंड को विवाह समारोहों के लिए भी एक आकर्षक राज्‍य के रूप में पेश किए जाने पर जोर दिया। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने मुखबा गांव में देवी गंगा के शीतकालीन मंदिर में पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री ने यहां से ट्रेकिंग और बाइकिंग रैलियों को भी झंडी दिखाकर रवाना किया।