Friday , April 26 2024
Home / MainSlide / ईरानी ने कांग्रेस पर भारत विरोधियों के साथ खड़ा होने का लगाया आरोप

ईरानी ने कांग्रेस पर भारत विरोधियों के साथ खड़ा होने का लगाया आरोप

नई दिल्ली 18 जनवरी।वरिष्‍ठ भाजपा नेता और केन्‍द्रीय मंत्री स्‍मृति ईरानी ने कांग्रेस पर उन ताकतों के साथ खड़ी होने का आरोप लगाया है कि जो भारत विरोधी नारे लगाते हैं।

श्रीमती ईरानी ने आज संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि भाजपा के नेतृत्‍व वाली केन्‍द्र सरकार ने एक सुदृढ़ और प्रगतिशील भारत के निर्माण का संकल्‍प लिया है।उन्होने कहा कि एक ओर भारतीय जनता पार्टी, केन्‍द्र की सरकार भारत को सामर्थ्यवान  बनाने में समर्पित है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के नेता आज भी उन लोगों का समर्थन करती है जो भारत तेरे टुकड़े होने की कल्‍पना जागृति करने का दुस्‍साहस करते हैं।

उन्होने प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्‍साहन योजना और आयुष्‍मान भारत योजना का उल्‍लेख करते हुए कहा कि रोजगार प्रोत्‍साहन योजना के तहत संगठित क्षेत्र में एक करोड़ लोगों को रोजगार मिला है, जो एक बड़ी उपलब्धि है। श्रीमती ईरानी ने बताया कि आयुष्‍मान भारत योजना के तहत अब तक आठ लाख लोगों को लाभ पहुंचा है।