
नई दिल्ली 08 मार्च।संसद के बजट-सत्र का दूसरा चरण सोमवार 10 मार्च से शुरू होगा, जोकि 04 अप्रैल तक चलेगा।इस दौरान कुल 20 बैठकें होंगी।
इस सत्र में वर्ष 2025-26 के लिए अनुदान मांगों और संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा और मतदान होगा। इसके अलावा, बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक, तटीय नौवहन विधेयक, 2024, त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय विधेयक, आव्रजन एवं विदेशी विधेयक 2025 और रेलवे (संशोधन) विधेयक सहित कई विधेयकों पर चर्चा होगी और उन्हें पारित किया जाएगा।
संसद के बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 13 फरवरी तक चला था। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने संसद के दोनों सदनों को संबोधित किया था और वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने सत्र के पहले चरण के दौरान केंद्रीय बजट पेश किया था।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India