Saturday , July 27 2024
Home / MainSlide / भारत ने यूरेनियम की आपूर्ति के लिए उज़बेकिस्तान के साथ किया अनुबंध

भारत ने यूरेनियम की आपूर्ति के लिए उज़बेकिस्तान के साथ किया अनुबंध

गांधी नगर 19 जनवरी।भारत ने परमाणु ईंधन भण्‍डार बढ़ाने के मकसद से यूरेनियम की आपूर्ति के लिए उज़बेकिस्तान के साथ दीर्घकालीन अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं।

वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उज़बेकिस्तान के राष्ट्रपति शौकत मिरजियोयेफ की उपस्थिति में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए।परमाणु ऊर्जा विभाग और उज़बेकिस्तान की नोवोई खनिज कंपनी के प्रतिनिधियों ने अनुबंध का आदान-प्रदान किया। उज़बेकिस्तान विश्व में यूरेनियम का सातवां बड़ा निर्यातक है।

एग्जिम बैंक ने उज़बेकिस्तान में आवास और सामाजिक बुनियादी ढांचे की परियोजनाओं के लिए 20 करोड़ अमरीकी डॉलर की ऋण सुविधा प्रदान करने के लिए उज़बेकिस्तान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किए।