Friday , November 15 2024
Home / MainSlide / आवश्यक वस्तुओं एवं सब्जियों के दाम जानने भूपेश उतरे सड़क पर

आवश्यक वस्तुओं एवं सब्जियों के दाम जानने भूपेश उतरे सड़क पर

रायपुर 30 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लाकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं, खाद्यान्न एवं सब्जियों की उचित मूल्य में उपलब्धता का जायजा लेने आज स्वयं राजधानी की सड़कों पर निकले।

श्री बघेल ने रावणभाटा स्थित अन्तर्राज्यीय बस स्टैंड के पास सब्जी विक्रेताओं एवं खरीददारों से बातचीत कर सब्जी के दाम एवं विक्रय की जानकारी ली।उन्होने इसके बाद बूढा तालाब के पास इंडोर स्टेडियम में खाद्यान्न आपूर्ति के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया।उन्होने लगातार 24 घंटे काम कर रहे कंट्रोल रूम की व्यवस्था की जानकारी ली।

इस दौरान श्री बघेल ने कहा कि मुश्किल होता है घरों में रहना लेकिन हमें अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। उन्होंने लोगो से कहा कि अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, अन्यथा अपने घरों में रहे। राज्य सरकार आम जनता तथा जरूरतमंद लोगों को मदद और राहत पहुंचाने दिनरात जुटी हुई है।