Friday , January 3 2025
Home / MainSlide / क्रिकेट मड़ई में ग्रैंड न्यूज विजेता और आई बी सी-24 बना उप विजेता

क्रिकेट मड़ई में ग्रैंड न्यूज विजेता और आई बी सी-24 बना उप विजेता

रायपुर 19 जनवरी। प्रेस क्लब रायपुर द्वारा आयोजित क्रिकेट मड़ई प्रतियोगिता में ग्रैंड न्यूज ने पहला स्थान अर्जित कर ट्राफी जीत ली।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां गॉस मेमोरियल मैदान में क्रिकेट मड़ई के समापन समारोह में शामिल हुए। उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता में विजेता टीम ग्रैंड न्यूज और उप विजेता टीम आई बी सी-24 को ट्रॉफी प्रदान की। मुख्यमंत्री ने विजेता टीम को 51 हजार और उप विजेता टीम को 41 हजार रुपये तथा इन दोनों टीमों के खिलाडि़यों को 10-10 हजार रुपए की पुरस्कार राशि प्रदान करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इसके पहले मैदान में जाकर फाइनल मैच के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया और बैटिंग कर चौका भी जड़ा। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाडि़यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि पत्रकार खिलाडि़यों ने बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया।मैच में चौके -छक्के के साथ ही कैच आउट होते भी देखने को मिला। मैच में कोई भी खिलाडी असफल नहीं हुआ।उन्होंने कहा कि खेल के माध्यम से एक ही ढंग से कार्य करने में थोड़ा बदलाव आता है और नई ऊर्जा भी मिलती है।

कार्यक्रम में नगर निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे, सभापति प्रफुल्ल विश्वकर्मा, वरिष्ठ पत्रकार डॉ हिमांशु द्विवेदी और आसिफ इकबाल, प्रेस क्लब के अध्यक्ष दामू आम्बेडारे, बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष तिलकराज सलूजा, प्रेस क्लब के पदाधिकारी और विभिन्न मीडिया संस्थानो के खिलाड़ी और प्रतिनिधि उपस्थित थे।