Wednesday , May 1 2024
Home / MainSlide / पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में दो रूपए प्रति लीटर की कमी

पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में दो रूपए प्रति लीटर की कमी

नई दिल्ली 14 मार्च।चुनावों के नजदीक होने पर काफी समय से पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में कमी होने की चल रही अटकलबाजी पर आज उस समय विराम लग गया जब दोनो पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में दो रूपए की कमी कर दी गई।  

   पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने पेट्रोलियम कम्पनियों की ओर से आज देऱ शाम कीमतों में कमी की घोषणा की। मंत्रालय ने कहा कि कीमतों में कमी से उपभोक्ताओं को और खर्च करने को प्रोत्साहन मिलेगा।

  अभी पिछले सप्ताह ही रसोई गैस की कीमतों में 100 रूपए प्रति सिलेन्डर की कमी की घोषणा की गई थी।उसे सरकार की चुनावी घोषणा माना गया था। आज पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में की गई कमी भी चुनावी घोषणा ही मानी जा रही है।