
इस्लामाबाद 11 मार्च।पाकिस्तान में पेशावर-क्वेटा जाफर एक्सप्रेस पर आज बलूचिस्तान के माच क्षेत्र में सशस्त्र आतंकवादियों ने हमला कर उसे अपने कब्जे में कर लिया, जिसमें कम से कम छह सैन्य कर्मी मारे गये और 450 से अधिक यात्रियों को बंधक बना लिया गया।
बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंड के हवाले से मीडिया ने बताया कि ये रेलगाडी बलूचिस्तान के क्वेटा से पेशावर जा रही थी। इस दौरान इस पर गोलीबारी शुरू हुई जिसके बाद रेलगाडी पटरी से उतर गई। मीडिया के अनुसार महिलाओं और बच्चों सहित सैकडों यात्रियों को आतंकवादियों ने बंदी बना लिया।
इस क्षेत्र में सक्रिय अलगाववादी गुट बलूच लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। बीएलए ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार इस हमले के खिलाफ कार्रवाई करती है तो इस तरह की गतिविधियां और बढ जायेंगी। स्थानीय मीडिया के अनुसार अधिकारियों ने इस हमले की जांच शुरू कर दी है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India