भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के उप निरीक्षक कृष्ण कुमार का बुधवार को उनके पैतृक गांव उदेशीपुर में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 56 वर्षीय कृष्ण कुमार 24 मार्च 2025 को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुकने से निधन हो गया।
भाई-बहनों में सबसे छोटे थे कृष्ण कुमार
उनके भतीजे मास्टर अजमेर सिंह ने बताया कि वे 6 भाइयों और 3 बहनों में सबसे छोटे थे। उनके परिवार में पत्नी सरोज देवी, बेटा मंदीप और बेटी मंजू हैं। कृष्ण कुमार लंबे समय से आईटीबीपी में बतौर एसआई कार्यरत थे।
उनकी मृत्यु की खबर से परिवार और सहकर्मियों में शोक छा गया। उनके पार्थिव शरीर को उदेशीपुर लाया गया, जहां उनकी कंपनी ने उन्हें बट सलामी देकर राजकीय सम्मान प्रदान किया। अंत्येष्टि के दौरान उनके भाइयों सतबीर, जगमेंद्र (सूबेदार), जगबीर सिंह, राजबीर और स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India