लखनऊ: आज देशभर में ईद-उल-फित्र का त्योहार मनाया जा रहा है। ईद मुस्लिम समुदाय का सबसे बड़ा त्योहार है। यह त्योहार रमजान के पाक महीने के आखिरी दिन मनाया जाता है। ईद उल-फितर, जिसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है और आज मुस्लिम समुदाय के लोग इस त्योहार को मना रहे है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ईद-उल-फित्र के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है यह त्योहार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बधाई संदेश में कहा कि ”ईद-उल-फित्र का त्योहार खुशी और मेल-मिलाप का सन्देश लेकर आता है।
खुशियों का यह त्योहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ाता है। यह पर्व अमन-चैन और सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि ईद के पर्व पर सभी को सछ्वाव तथा सामाजिक सौहार्द को और सुद्दढ़ करने का संकल्प लेना चाहिए।”
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India