Thursday , April 10 2025
Home / देश-विदेश / चीन पर 125% का टैरिफ, भारत समेत इन देशों को 90 दिन की मोहलत

चीन पर 125% का टैरिफ, भारत समेत इन देशों को 90 दिन की मोहलत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए 90 दिनों के लिए दुनिया के ज्यादातर देशों पर लगाए गए आयात शुल्क (टैरिफ) को रोकने की घोषणा की है।

हालांकि यह राहत चीन को नहीं दी गई है, जिस पर ट्रंप ने तुरंत प्रभाव से 125% का भारी शुल्क लगाने का आदेश दिया है। यह फैसला अचानक लिया गया है, जिससे दुनियाभर के बाजारों में हलचल मच गई।

भारत समेत 75 देशों को मिली राहत
ट्रंप ने कहा कि 75 से ज्यादा देशों ने अमेरिका के साथ व्यापारिक मामलों में बातचीत की और पलटवार नहीं किया, इसीलिए उन्हें 90 दिनों के लिए टैरिफ से राहत दी गई है। इस दौरान एक सीमित ‘रेसिप्रोकल टैरिफ’ लागू होगा, जिसकी दर सिर्फ 10% होगी।

हालांकि चीन पर उन्होंने सख्त रवैया अपनाते हुए टैरिफ को 104% से बढ़ाकर 125% कर दिया। ट्रंप ने कहा कि चीन ने विश्व बाजार का सम्मान नहीं किया, इसलिए अमेरिका को कठोर कदम उठाने पड़े।

चीन पर ट्रंप का सख्त संदेश
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा, “चीन ने अमेरिका और बाकी दुनिया का जितना शोषण किया है, अब वह समय खत्म हो गया है। चीन समझदार है, वे सौदा करना चाहते हैं लेकिन उन्हें नहीं पता कैसे करें।” ट्रंप ने उम्मीद जताई कि चीन जल्द रास्ता खोज लेगा।

क्यों लिया गया अचानक फैसला?
ट्रंप पर कई दिनों से रिपब्लिकन नेताओं और व्यापारिक संगठनों का दबाव था कि वह टैरिफ पर रोक लगाएं, क्योंकि इससे वैश्विक मंदी और ट्रेड वॉर की आशंका बढ़ गई थी। हालांकि ट्रंप अपने फैसले पर अडिग थे।
CNN की रिपोर्ट के अनुसार, यह फैसला अमेरिका के बॉन्ड मार्केट में आई गिरावट और वित्त मंत्रालय की चेतावनी के बाद लिया गया। अमेरिकी ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेंट ने ट्रंप को इस स्थिति की गंभीरता बताई, जिसके बाद ट्रंप ने तुरंत टैरिफ पर रोक लगाने का फैसला किया।

ट्रंप ने दिया बयान
पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा, “हमने यह फैसला दिल से लिया, बिना किसी कानूनी सलाह के। हमने देखा कि लोग घबरा रहे हैं और बाजार डगमगा रहा है, इसलिए लचीलापन दिखाना जरूरी था।”

अमेरिकी बाजारों में उछाल
टैरिफ पर ब्रेक लगने के तुरंत बाद अमेरिका के शेयर बाजारों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। डाउ इंडेक्स लगभग 2,500 अंक चढ़ा, नैस्डैक में 12.2% की उछाल आई जो 24 वर्षों में सबसे अधिक है, वहीं S&P 500 इंडेक्स 6% बढ़कर 5,281.44 अंक पर पहुंच गया। कच्चे तेल की कीमतें 4% बढ़ीं और डॉलर मजबूत हुआ।

भारत के लिए राहत की खबर
ट्रंप द्वारा भारत पर लगाए गए 26% टैरिफ से भारतीय बाजारों में गिरावट देखी जा रही थी। अब 90 दिनों की राहत से भारतीय शेयर बाजार को थोड़ी राहत मिल सकती है।

भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है और हम इसे जल्द ही अंतिम रूप देना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, “भारत और अमेरिका के बीच व्यापार, निवेश और वाणिज्यिक संबंध मजबूत हैं और हम इन्हें और गहरा करने की दिशा में काम कर रहे हैं।”