बिलासपुर 04 नवम्बर । छत्तीसगढ़ में बिलासपुर रेलवे स्टेशन के निकट एक खड़ी मालगाड़ी से पैसेंजर ट्रेन के आज शाम टकराने से चार से अधिक यात्रियों की मौत हो गई, जबकि की घायल हो गए हैं।
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गतौरा के पास उसी लाइन पर आई कोरबा पैसेंजर ने टक्कर मार दिया। पैसेंजर ट्रेन का इंजन मालगाड़ी के डिब्बे के ऊपर पहुंच गया और कई डिब्बे पटरी से उतर गए। शुरुआती खबरों में चार मौतों की ही जानकारी है। रेलवे ने मृतकों के लिए मुआवजे की घोषणा और घटना की जांच का ऐलान कर दिया लेकिन अधिकृत रुप से मृतकों की संख्या की जानकारी नहीं दी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव सायं ने इस बीच बिलासपुर कलेक्टर से फोन पर बात कर घटना और मृतकों और घायलों की जानकारी ली। उन्होंने राहत एवं बचाव कार्य में रेलवे को पूरा सहयोग देने का निर्देश भी दिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India