Wednesday , April 16 2025
Home / MainSlide / राजनांदगांव में 350 करोड़ से इलेक्ट्रॉनिक मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर को मिली स्वीकृति

राजनांदगांव में 350 करोड़ से इलेक्ट्रॉनिक मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर को मिली स्वीकृति

राजनांदगांव 16 अप्रैल।छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह के सतत प्रयासों एवं दृढ़ संकल्प के फलस्वरूप आज राजनांदगांव को औद्योगिक और अंतरिक्ष तकनीक के क्षेत्र में दो बड़ी सौगातें मिली हैं।

  राजनांदगांव के ग्राम पटेवा, तहसील घुमका में लगभग 322 एकड़ भूमि पर 350 करोड़ रूपये की लागत से ‘इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (EMC-2.0)’ की स्थापना को मंजूरी मिल गई है।इस परियोजना के माध्यम से सेमीकंडक्टर, विद्युत उपकरणों और इलेक्ट्रॉनिक चिप्स के निर्माण को बढ़ावा मिलेगा। यह उद्योगिक गतिविधियाँ क्षेत्र में निवेश लाएंगी और स्थानीय युवाओं को रोज़गार के व्यापक अवसर प्रदान करेंगी।

   इसी क्रम में, वैश्विक परिप्रेक्ष्य में अंतरिक्ष विज्ञान की बढ़ती उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश के पहले ‘स्पेस मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर (SMC)’ की स्थापना की घोषणा की गई है। यह परियोजना राजनांदगांव के ग्राम बिजेतला, तहसील घुमका में 50 एकड़ भूमि पर 25 करोड़ रूपये की लागत से स्थापित की जाएगी। इसके माध्यम से अंतरिक्ष तकनीकी उपकरणों और अत्याधुनिक यंत्रों के निर्माण का रास्ता खुलेगा।

यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब पूरी दुनिया की नज़रें अंतरिक्ष विज्ञान पर केंद्रित हैं। हाल ही में भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स के 9 महीने के अंतरिक्ष अभियान से सुरक्षित लौटने की खबर से अंतरिक्ष विज्ञान एक बार फिर चर्चा में है। ऐसे समय में यह क्लस्टर न केवल वैज्ञानिक सोच को बल देगा, बल्कि छत्तीसगढ़ को राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान भी दिलाएगा।

   इन दोनों स्वीकृतियों पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सिंह ने मुख्यमंत्री श्री साय और उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन का आभार जताते हुए राजनांदगांववासियों की ओर से उनका धन्यवाद किया है।