नई दिल्ली 18 मार्च।भारत में अब तक तीन करोड 71 लाख से अधिक लोगों को कोविड के टीके लगाये जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 20 लाख 78 हजार से अधिक लोगों को कोविड के टीके लगाये गये।इस बीच, देश में कोविड से स्वस्थ होने की दर 96.41 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में 17 हजार से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं। मंत्रालय ने बताया है कि एक करोड दस लाख से अधिक रोगी पहले ही इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या दो लाख 52 हजार से अधिक है, जो कुल मामलों का केवल दो दशमलव दो प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में 35 हजार 871 नये मामले आने से कुल मामलों की संख्या एक करोड 14 लाख से अधिक हो गई है। इसी दौरान 172 लोगों की मौत होने के साथ देश भर में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या एक लाख 59 हजार से अधिक हो गई है।