गुवाहाटी 04 फरवरी।केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के.जे.अल्फोंस ने कहा है कि देश के पर्यटन क्षेत्र में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है और पिछलेवर्ष इस क्षेत्र को 23 करोड़ 40 लाख डॉलर का राजस्व मिला है।
श्री अल्फोंस ने कल यहां दूसरे आसियान भारत युवा शिखर बैठक का उद्घाटन करते हुए कहा कि विश्व यात्रा और पर्यटन परिषद की वर्ष 2018 की रिपोर्ट के अनुसार भारत का पर्यटन क्षेत्र में तीसरा स्थान है। देश में लगभग आठ करोड़ 20 लाख लोगों को इस क्षेत्र में रोजगार मिला है।
असम के मुख्यमंत्री सर्बानन्द सोनोवाल ने इस अवसर पर कहा कि संबंध मजबूत करने के लिए देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में अधिक सहयोग की आवश्यकता है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India