Sunday , December 29 2024
Home / MainSlide / सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रमन ने दी बधाई

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रमन ने दी बधाई

रायपुर 30 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री और प्रथम गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जनता को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

डा.सिंह ने आज जयन्ती की पूर्व संध्या पर यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा कि अपनी दृढ़ संकल्प शक्ति की वजह से सरदार पटेल देश-विदेश में ’लौह पुरूष’ के नाम से लोकप्रिय हुए।वह भारत माता के अनमोल रत्न थे। उनकी संकल्प शक्ति ने ही उन्हें लौह पुरूष बनाया।

उन्होने कहा कि स्वतंत्रता के बाद साढ़े पांच सौ से ज्यादा देशी रियासतों को भारत संघ में शामिल करने में सरदार वल्लभ भाई पटेल ने अपनी ऐतिहासिक भूमिका निभाई।राष्ट्रीय एकता के लिए उनके इस महत्वपूर्ण योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।डॉ.सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था और निधन 15 दिसम्बर 1950 को मुम्बई में हुआ था।