Friday , May 9 2025
Home / MainSlide / केन्द्र सरकार ने 24 हवाई अड्डों को 14 मई तक किया बंद

केन्द्र सरकार ने 24 हवाई अड्डों को 14 मई तक किया बंद

नई दिल्ली 09 मई।भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए सरकार ने 24 हवाई अड्डों को  बंद रखने की अवधि 14 मई तक बढ़ा दी है।

   एयर इंडिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा है कि जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, चंडीगढ़, भुज, जामनगर और राजकोट के लिए उसकी उड़ानें 15 मई तक रद्द रहेंगी। जो हवाई अड्डे बन्द रहेंगे उनमें  लुधियाना, भुंटर, किशनगढ़, पटियाला, शिमला, धर्मशाला, बठिंडा, जैसलमेर, जोधपुर,बीकानेर, पठानकोट भी शामिल हैं। 

   इस दौरान वैध टिकट वाले यात्रियों को पुनर्निर्धारण शुल्क पर एक बार छूट दी जाएगी या टिकट रद्द कराने पर पूरी धनराशि लौटाई जाएगी। विमानन कंपनियों ने यात्रा परामर्श जारी करके यात्रियों से हवाई अड्डों के बंद होने और सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में नवीनतम जानकारी से अवगत रहने को कहा है।