Wednesday , September 18 2024
Home / MainSlide / राजस्थान: खाटू श्यामजी मंदिर में भगदड़ से 3 लोगों की मौत

राजस्थान: खाटू श्यामजी मंदिर में भगदड़ से 3 लोगों की मौत

राजस्थान के सीकर में स्थित खाटू श्यामजी मंदिर में भगदड़ के कारण बड़ा हादसा हुआ है। भगदड़ में तीन महिलाओं की मौत हो गई है। इसके अलावा हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। इस हादसे को लेकर पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा कई नेताओं ने शोक जताया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस हादसे पर दुख जताया है। मोदी ने कहा, ‘खाटू श्यामजी मंदिर में भगदड़ से हुई लोगों की मौत पर दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं शोक संत्पत परिवार के लिए हैं। हादसे में घायल होने वाले लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

सीएम गहलोत ने भी जताया दुख

वहीं, सीएम गहलोत ने इस हादसे पर कहा, ‘सीकर में खाटूश्याम जी के मंदिर में भगदड़ होने से 3 दर्शनार्थी महिलाओं की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। भगदड़ में घायल हुए श्रद्धालुओं के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।’

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राजस्थान के खाटूश्याम जी मंदिर में मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुःखद हैं। शोकमय परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं