बिलासपुर 06 फरवरी।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि स्व.पंडित श्यामलाल चतुर्वेदी के सपनों को पूरा करने के लिए तथा छत्तीसगढ़ी को राज भाषा का दर्जा दिलाने और आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे।
श्री बघेल ने आज उनके निवास पहुंचकर उनके परिवारजनों से मुलाकात की।मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्री चतुर्वेदी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।उन्होंने कहा कि श्री चतुर्वेदी के सपनों को पूरा करने के लिए तथा छत्तीसगढ़ी को राज भाषा का दर्जा दिलाने और आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए हम सब मिलकर प्रयास करेंगे।
उन्होने कहा कि श्री चतुर्वेदी ने जीवन भर छत्तीसगढ़ी भाषा और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा की है।छत्तीसगढ़ी मीठी भाषा है और स्व. श्री चतुर्वेदी जी पुराने से पुराने छत्तीसगढ़ी शब्दों को पिरोकर इस गुरतुर भाषा का प्रयोग करते थे।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India