वाशिंगटन 18अप्रैल।अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने कहा है कि उनके प्रशासन ने उत्तर कोरिया के प्रशासन के साथ उच्च स्तरीय सीधी वार्ता शुरू कर दी है।
अमरीकी अधिकारी के अनुसार केन्द्रीय गुप्चंर एजेंसी(सीआईए) के निदेशक माइक पॉंपियों ने कुछ हफ्ते पहले उत्तर कोरिया की गुप्त यात्रा की और अमरीकी राष्ट्रपति के साथ शिखर बैठक के बारे में विचार-विमर्श के लिए उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन से मुलाकात की।
खबरों के मुताबिक इसका उद्देश्य यह जानना था कि क्या किम जोंग उन गंभीर वार्ता के लिए तैयार हैं। दोनों देशों की शिखर बैठक जून में पहली बार होने वाली है।